ज्ञानालय
नमस्कार और बेहद शुक्रिया मेरे इस वेबसाइट ज्ञानालय की झलक लेने के लिए ।
इस ज्ञानालय वेबसाइट का निर्माण हिंदी जगत में अनुपलब्ध कई ऐसी चीजों का समावेश करना है।
जो हमें हिंदी के विकाश एवं हिंदी के छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध हो यही मेरा उद्देश्य है ।
जिसमें से यूजीसी नेट / जेआरएफ के प्रतिभागियों के लिए भी लाभदायक हो।
मैंने अपने समय में कई समस्याओं का सामना किया जिसमें हिंदी विषय के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पठन सामग्री का बेहद अभाव पाया।
मुझे हर समय किताबों या पुस्तकालयों का सहारा लेना पड़ा।
हमेशा ऑनलाइन सामग्री की कमी सी महसूस हुई।
तभी से मेरा उद्देश्य बन गया कि हिंदी जगत के प्रसार की शुरुआत करूँ।
तभी मेरा ख़्याल आया कि इसकी शुरुआत ज्ञानालय वेबसाइट के माध्यम से करना चाहिए।
जिस कठिनाईओं से मैं गुजरा हूँ वैसी स्थिति का सामना हिंदी का छात्र ना करे इस बात का पूरा ध्यान मैं इस वेबसाइट के माध्यम से रखुँगा।
सदैव यही मेरा प्रयास रहेगा कि हिंदी जगत का कोई छात्र अपने आप को असहाय न महसूस करे।
चाहे वो डिजिटल माध्यम या ऑनलाइन सामग्री उपलब्धि की बात हो।
हिंदी जगत एक अथाह सागर होने के कारण सारी सामग्री इकट्ठी करनी मुश्किल है।
यदि आपको कोई सामग्री मुझसे साझा करनी हो तो उसका भी बेहद शुक्रगुजार रहूँगा ।
हमेशा कुछ दिनों के अंतराल पर एक-एक सामग्री उपलब्ध की जाएगी।
पुराने सामग्रियों में कुछ तथ्यों में जरूरत के अनुसार संपादन भी की जाती रहेगी।
इसलिए हमारे सामग्रियों से तारतम्यता बैठाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।
वेबसाइट पर कोई त्रुटी या कोई सामग्री साझा करने के लिए आवेदन हो तो बेहिचक संपर्क में मुझे उससे अवगत करवाए ।
आशा करता हूँ आप सभी का समर्थन एवं प्रेम मुझे प्राप्त हो।
जो मुझे इस कार्य को निरंतर जारी रखने तथा और आगे तक ले जाने में उत्साहित करे ।
धन्यवाद…