टाटा ने लॉच की NEXON की नई वैरियंट XM+S जो कि XMS वैरियंट के ऊपर की कीमत में।
आईए उपलब्ध नई विशेषताओं को और भी बारीकी से जानते है।
इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन के साथ रीयर ऐयर कंडीशनर की सुविधा को शामिल किया गया है। जो कि इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करता हैं औरों से सबसे अलग भी बनाता है।
इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन के साथ रीयर ऐयर कंडीशनर की सुविधा को शामिल किया गया है। जो कि इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करता हैं औरों से सबसे अलग भी बनाता है।
सनरुफ के साथ आने वाली दूसरी बज़ट मॉडल है। इस कीमत में नेक्सॉन के टक्कर की गाडियोॆ को कड़ी चुनौती मिलेगी।
इस मॉडल में औटोमेटिक टर्बों पेट्रोल तथा डीज़ल और मैनुअल ट्रॉसमिशन पेट्रोल तथा डीजल इंजन दोनों में प्राप्त होगा। उपभोक्ताओं के पसंद का टाटा ने भरपूर ख्य़ाल रखा है।
इस मॉडल में औटोमेटिक टर्बों पेट्रोल तथा डीज़ल और मैनुअल ट्रॉसमिशन पेट्रोल तथा डीजल इंजन दोनों में प्राप्त होगा। उपभोक्ताओं के पसंद का टाटा ने भरपूर ख्य़ाल रखा है।
इसमें कूल्ड ग्लोभ बॉक्स लाईट के साथ शामिल किया गया है। जिसके कारण गर्मियों में धूप के कारण कार में रखी बोतलों की गर्म पानी पीने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
शार्क फिन एटीना को केवल शामिल किया गया है। वाईपर और डीफौगर को शामिल नहीं किया गया है। इससे नेक्सॉन की लुक और भी एक बोल्ड तथा दमदार कार का लुक प्राप्त होगा।
स्वचलित हेडलाईट और वाईपर की सुविधा प्रदान की गई है।यह सभी सुविधाएँ इसे बेहद आकर्षक बना देती है। जिसके मदद से रात और बारिश के समय हेडलाईट तथा वाईपर स्वं कार्य करने लगेगें।
एक्स शोरुम कीमत पेट्रोल मैनुअल रु9,74,900/-, पेट्रोल ऑटोमेटिक रु10,39,900/-, डीजल मैनुअल रु11,04,900/-, डीजल ऑटोमेटिक रु11,69,900/- है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी टाटा शोरुम से संपर्क करें।