हुंडयी  TUCSON भारत में रु27.69 लाख में लॉन्च अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने विवरण आगे देखें।

यह दो वेरियंट में उपलब्ध होगी पलैटिनम और सिगनेचर। यह चौथी जेनरेशन TUCSON है। यह अपने प्रतिद्वंदी CITROEN C5 AIRCROSS, JEEP COMPASS और VOLKSWAGEN TIGUAN को चुनौती देगी।

यह दो इंजन क्षमता में प्राप्त होगी। 2.0 लीटर पेट्रोल जो 152 पीएस और 192 एनएम तथा 2.0 डीजल 186 पीएस और 415 एनएम की शक्ती प्रदान करेगी। यह एडब्लूडी में भी उपलब्ध है।

प्री-बुकिंग रु50,000 से कर सकते है। पलैटिनम पेट्रोल रु27,69,700 और सिगनेचर डीजल रु32,39,000 डीजल एडब्लूडी रु34,39,000 । डबल टोन के लिए रु15,000 अधिक देना होगा।

यह लेवल 2 एडीएएस के साथ 19 सुरक्षा सुविधा इसमें मिलेगी। ऑल व्हील ड्राइव  और मलटी टैरेन मोड इसे प्रदान किया गया है।

पहली कमपार्टमेंट में ड्राइवर ओर को-ड्राइवर के लिए वेंटिलेटेड सीट और ड्राइवर के लिए 10-वेय एडजेस्टेबल पावर सीट लम्बर सपोर्ट मेमोरी सिस्टम के साथ उपलब्ध है।

20.3 से.मी. (10.25 इंच) की एच डी ऑडियो विडियो नेविगेशन सिस्टम इसमें प्रदान किया जाता है। इसमें 60 से भी ज्य़ादा फीचर ब्लू लिंक में मिलते है. रेडियो. वेलेट मोड. मैप आदि प्रदान किया जाता है।

कार के अंदर के आकर्षक फीचरों में  से एक बड़ा पैनोरोमिक सन-रुफ, वायरलेस मोबाइल चार्ज़र, बोस का प्रीमियम 8 स्पीकर सिस्टम.हैन्डस फ्री स्मार्ट टेल गेट हाइट एडजस्टमेंट के साथ।